Pages

बच्चों को बताया पर्यावरण संरक्षण का महत्व, की ये अपील

सीवर व खुले मैन होल में कूड़ा न फेंकने के लिए किया जागरूक 

गोमती नगर के ग्वारी पंपिंग स्टेशन पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

लखनऊ। सुएज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पैशन फार इंवारयमेंट विषय पर स्कूल के बच्चों के लिए पर्यावरण जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोमती नगर के ग्वारी पंपिंग स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं से आए 50 से ज्यादा बच्चों ने पर्यावरण के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझा। साथ ही कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिष्ठित हस्तियों ने बच्चों को पैशन फार इंवायरमेंट सेंसेटाइज टू नेवर थ्रो गारबेज इन सीवर एंड मैन होल विषय पर आयोजित कार्यक्रम में जानकारी दी। 
जून माह में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी उपलक्ष्य में सुएज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया। इस साल वर्ल्ड इंवायरमेंट की थीम ‘पृथ्वी एक है’ है। पंपिंग स्टेशन पर बच्चों को विभिन्न पोस्टर, स्लोगन, प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों के बारे में बताया गया। साथ ही बच्चों को खुले मैन होल व सीवर में कूड़ा न फेंकने को भी बताया गया। उन्हें बताया गया कि किस तरह से खुले मैन होल या सीवर में कूड़ा फेंकना नुकसान करता है।
कार्यक्रम में मौजूद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने भी बच्चों को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहाकि शहर में मोहल्लों में सीवर लाइन चोक होने के कारण गलियों में गंदा पानी भर जाता था, इससे लोगों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए सुएज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पूरे शहर वृहद स्तर पर योजना बना कर कार्य कर रही है। साथ ही सीवर का पानी गलियों में भरने से मोहल्लों में फैलने वाली बीमारियों को कम करने का भी कार्य लगातार किया जा रहा है। 
आईपीएस अनुकृति शर्मा ने बच्चों को पानी और पेड़ पौधों को बचाने के प्रति जागरूक किया। वहीं पर्यावरण को प्रदूषण से होने वाले नुकासन को बताते हुए कहा कि हमे पॉलीथीन बैग और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना है और इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करना है।
कार्यक्रम में राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के उप सचिव व न्यायाधीश संजय सिंह, आईपीएस अनुकृति शर्मा, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, लखनऊ बार काउंसिल के कार्यकारी सदस्य अधिवक्ता अभिषेक शर्मा, पावर विंग्स फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष सुमन रावत,  शिक्षक और संस्थापक सुधांशु मिश्रा, पर्यावरणविद मानस चिरविजय, एएमए हर्बल के सीईओ यावर अली शाह शाह ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व उनके महत्व को बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ