Pages

फैजुल्लागंज में कूड़े से पटा नाला देख भड़के उपसभापति

लखनऊ। बजबजाती नालियां, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, खाली प्लॉट बने डंपिंग यार्ड। फैजुल्लागंज इलाके का कुछ ऐसा ही हाल है। शनिवार को क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला "टिंकू" यह नजारा देख भड़क उठे। निरीक्षण के दौरान उन्हें सफाई को लेकर लोगो की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

फैजुल्लागंज के बड़े नाले की सफाई न होने की वजह से बारिश में जलभराव की आशंका से लोग दहशत में हैं। लोगों द्वारा मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए शनिवार को प्रदीप कुमार शुक्ला ने जोन-3 के जेडएसओ आशीष बाजपेई, सेनिटरी इंस्पेक्टर पुष्कर व विशुद्धानन्द त्रिपाठी और इको ग्रीन की टीम के साथ फैजुल्लागंज प्रथम के अज़ीज़ नगर आंशिक, फैजुल्लागंज तृतीय के मोहिबुल्लापुर, नौबस्ता पुलिया, फैजुल्लागंज चतुर्थ के गायत्री नगर सेकंड में निरीक्षण किया। जिसके बाद यहां सफाई शुरू कराई जा सकी। 
जिस नाले की सफाई का किया गया था दावा, वह सिल्ट से भरा मिला
एक्सईएन अतुल मिश्रा ने फैजुल्लागंज के बड़े नाले की सफाई होने का कागजों पर दावा किया है। उनका कहना है कि बीते दिनों तय समय पर नाले की सफाई हो चुकी है। कुछ जगहों पर कूड़े डालने की वजह से नाला चोक है। हालांकि उपसभापति के निरीक्षण में आठ फुट गहरा नाला सिल्ट और कूड़े से भरा मिला। लोगों ने भी नाले की सफाई न होने की शिकायत की। जिस पर उपसभापति ने एक्सईएन को कॉल कर नाराजगी जताई। जिसके बाद मुस्कान पुलिया के पास जेसीबी से नाले की सिल्ट निकालने का काम शुरू हुआ। हालांकि यह काम भी खानापूर्ति वाला ही रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ