Pages

आईईटी : पांच ब्रांचों में वर्ष 2025 तक प्राप्त हुआ एनबीए एक्रीडिटेशन

लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ को पांच ब्रांचों में 2025 तक एनबीए एक्रीडिटेशन प्राप्त हुआ है। संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान की जिन पांच ब्रांचों को वर्ष 2021-22 तक एनबीए एक्रीडिटेशन प्राप्त था, उन सभी ब्रांचों को एनबीए से आगामी वर्ष 2024-25 तक के लिए पुनः एक्रीडिटेशन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एनबीए एक्रीडिटेशन के लिए एनबीए की टीम की विजिट हुई थी।

उन्होंने बताया कि संस्थान लगातार शोध और नवाचारों में अग्रणी कार्य कर रहा है। साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रमों को डिजाइन करने पर जोर दे रहा है। संस्थान में इनोवेशन, इन्क्यूबेशन और स्टार्टअप के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी जैसे प्रासंगिक क्षेत्रों में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान के शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है कि संस्थान के पुनः पांच ब्रांचों में एनबीए से एक्रीडिटेशन मिला है। संस्थान को सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एनबीए एक्रीडिटेशन प्राप्त हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ