Pages

लखनऊ में नवनियुक्त स्थानीय निकाय निदेशक ने देखी सुबह की सफाई, नगर निगम के पास दिखा ये हाल

  • नवनियुक्त स्थानीय निकाय निदेशक नेहा शर्मा ने लखनऊ में सवेरे 5 से 8 बजे तक होने वाली सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण 
  • लाल बाग व कैसरबाग में गंदगी देखकर नाराज हुईं निदेशक

लखनऊ। नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के निर्देश पर निकायों में सवेरे 5 से 8 बजे तक होने वाली सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारी बिलकुल संजीदा नहीं हैं। प्रतिदिन सफाई कराने के बाद लखनऊ नगर निगम मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर गंदगी और बज बजाती नालियों ने दावों की हवा निकाल दी। 


नवनियुक्त स्थानीय निकाय निदेशक नेहा शर्मा ने बुधवार को सवेरे पांच बजे से आठ बजे तक होने वाली सफाई व्यवस्था का लखनऊ में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वह लाल बाग स्थित खंडारी बाजार मोहल्ले, कैसरबाग की घसियारी मण्डी व लाल बाग स्थित दयानिधान पार्क के सामने के इलाकों में गंदगी देखकर काफी नाराज़ हुई। खंडारी बाजार मोहल्ले में पीने के पानी में नाली की गंदगी मिलने पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में संचारी रोगों की आशंका और भी ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने नगर आयुक्त को संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घसियारी मंडी व दयानिधान पार्क के सामने बजबजा रही नालियों को देखकर उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित सफाई कर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। 

सुधार न दिखने सख्त कदम उठाएंगे 

घसियारी मंडी में प्राइमरी स्कूल के पास व खंडारी बाजार मोहल्ले में निदेशक के पहुंचने पर जाम सीवर पर त्वरित कार्रवाई हुए नगर निगम प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई और समस्या का तुरंत निदान कर दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को हिदायत दी कि कार्यभार संभालने के बाद यह उनका पहला दौरा है। जिन स्थानों का आज दौरा किया गया है यदि उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया तो भविष्य में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। 

जलभराव की शिकायत आने पर होगी कार्रवाई 

इससे पहले निदेशक ने सवरे साढ़े 6 बजे नगर निगमों के नगरआयुक्त, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर ये निर्देश दिए कि 24 घंटे के अंदर नाले व नालियों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाए। बारिश के मौसम में यदि किसी स्थान पर जलभराव की शिकायत आई तो अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

15 जून तक साफ होने हैं नाले व नालियां 

उन्होंने कहा कि नाले व नालियों की सफाई के लिए मंत्री ने पहले 31 मई तक की समय सीमा तय की थी जिसे बढ़ाकर उन्होंने 15 जून कर दिया था। इसके बाद भी यदि कोई कमी पाई जाएगी तो यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस पहल को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी

श्रीमती शर्मा ने कहा कि सवेरे 5 से 8 बजे तक की सफाई व्यवस्था की शुरूआत का श्रेय मंत्री को जाता है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी की इस पहल को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही डेडीकेटेड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की स्थापना भी मंत्री ने इसीलिए की कि लोग अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति व सीवर से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करा सकें। और यह कार्य निरंतर हो भी रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी अधिकारी भी निरंतर फील्ड पर निकलेंगे और जहां कहीं भी सफाई कर्मियों की कमी, संसाधनों का अभाव और अन्य कोई समस्याएं होंगी उसे दूर करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने विभिन्न नगर आयुक्तों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याएं भी जानीं। इस मौके पर निदेशक महोदया के साथ अपर निदेशक डॉ० असलम अंसारी, उप निदेशक डॉ० सुनील कुमार यादव और डेडीकेटेड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर के प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ