Pages

भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल ने एमडी मध्यांचल को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

लखनऊ। भीषण गर्मी में राजधानी लखनऊ सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने एमडी मध्यांचल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। व्यापारी नेताओं ने एमडी को अवगत कराया कि बिजली कटौती से उद्योग, व्यापार के साथ-साथ आम जनता भी काफी परेशान है। जिस पर तत्काल रोक लगाया जाना नितांत आवश्यक है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना, राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी ने बिजली विभाग द्वारा की जा रही विद्युत कटौती को तत्काल बंद करने की मांग की। उन्होंने कहाकि लगातार बिजली कटौती की वजह से उद्योग बंद हो जा रहे हैं और व्यापार चल नहीं पा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट जैसी सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। भीषण गर्मी की वजह से उत्तर प्रदेश की आम जनता काफी परेशान हैं ऐसे में विद्युत कटौती किया जाना सरासर गलत है। बिजली कटौती को लेकर ही जल्द ही भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना, राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष ताज खान व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज साहू शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ