Pages

कानपुर मेट्रो : चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के लिए उतारा गया 'कटरहेड'

कानपुर। कानपुर मेट्रो के चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के टनल निर्माण के लिए आज टनल बोरिंग मशीन के चौथे हिस्से 'कटरहेड' को बड़ा चौराहा स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में नीचे उतारा गया। शाफ्ट में उतारने के बाद इसे टीबीएम के 'फ्रंटशील्ड' से जोड़ा गया। इसके साथ ही पहले टीबीएम के चारों हिस्से लॉन्चिंग शाफ्ट में उतारे जा चुके हैं, जहां टीबीएम की असेंबलिंग की प्रक्रिया और इनीशियल ड्राइव की तैयारियां जोरों पर है। आने वाले दिनों में इस शाफ्ट में दूसरे टीबीएम को भी नीचे उतारा जाएगा। इसके बाद दोनों मशीनें नयागंज की दिशा में टनल का निर्माण करेंगी। यूपीएमआरसी प्रयासरत है कि इस माह के अंत तक या अगले माह के शुरूआती हफ्ते में टनल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाए।

टनल के निर्माण में 'कटरहेड' की अहम भूमिका होती है। जमीन के अंदर इसके रोटेशन से ही खुदाई संभव होती है और टीबीएम आगे बढ़ता है। आज 48 टन वजन के कटरहेड को आधुनिक क्रॉलर क्रेनों की मदद से लॉन्चिंग शाफ्ट में उतारा गया। इससे पूर्व क्रमशः 12 और 13 जून को टीबीएम का 'मिडिलशील्ड' और 'फ्रंटशील्ड' जमीन के नीचे उतारा गया था। 16 से 18 जून के मध्य टीबीएम के ‘टेलशील्ड‘ को दो हिस्सों में 21 मीटर लंबे, 24 मीटर चौड़े और 17.5 मीटर गहरे आयताकार लॉन्चिंग शाफ्ट में उतारा गया था।

चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के अंतर्गत बड़ा चौराहा से फूलबाग-नयागंज स्टेशन तक 990 मीटर टनल का निर्माण होना है, जिसके बाद टीबीएम मशीन को रिट्रीव या निकाल लिया जाएगा।  दोनों टीबीएम मशीनों को निकालने के बाद चुन्नीगंज में बनने वाले शाफ्ट से फिर से इन्हें ज़मीन में उतारा जाएगा और नवीन मार्केट से होते हुए बड़ा चौराहा तक टनल का निर्माण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ