Pages

भाषा विश्वविद्यालय : निःशुल्क ट्रेनिंग संग स्टूडेंट्स को जॉब देगी ब्लूबुक कंपनी

लखनऊ। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के बी.टेक, बीसीए एवं एमसीए के विद्यार्थियों को निःशुल्क समर ट्रेनिंग, इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुक्रवार को विश्वविद्यालय एवं ब्लूबुक कम्पनी के मध्य एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस एमओयू के अंतर्गत ब्लू बुक कंपनी के ईएसडी कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को 30 दिन की निःशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

इस ट्रेनिंग के उपरांत विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। उनकी रूचि एवं योग्यता के अनुसार उन्हें विभिन्न क्षेत्रों जैसे प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, डेटाबेस प्रोग्रामर, सिस्टम इंजीनियर आदि में चयनित होने के उपरांत 45-60 दिनों की क्षेत्रवार एडवॉस निःशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के लिए उन्हें 6000-12000 रूपये तक का स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। अन्त में विद्यार्थियों को उनकी योग्यता अनुसार कम्पनी नौकरी के अवसर भी देगी।

इस एमओयू के अंतर्गत ब्लू बुक कंपनी विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ वर्तमान में चल रही प्रौद्योगिकी की जागरूकता के लिये सम्बन्धित क्षेत्रों के शिक्षकों को प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगी। इस मौके पर कम्पनी के प्रोग्राम लीडर बीजी मिश्र एवं विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. एनबी सिंह, कुलसचिव संजय कुमार, प्रो. संजीव कुमार त्रिवेदी (निदेशक, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय), डॉ. सुमन कुमार मिश्रा, डॉ. तनु डंग (नोडल अधिकारी, एमओयू) एवं विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ