Pages

राजनाथ सिंह से मिले लखनऊ के सर्राफा कारोबारी, की ये मांग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को अभिषेक खरे (अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ लखनऊ) के नेतृत्व में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सर्राफा व्यवसाय में बीआईएस द्वारा व्यवसाय में HUID को लेकर स्पष्ट नीति ना होने तथा व्यवहारिक समस्याओं के ऊपर आपत्ति जताई। केंद्रीय रक्षामंत्री ने सभी व्यापारी प्रतिनिधियों की बातें सुनी एवं आश्वासन दिया कि व्यापार में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाएगा। भारत सरकार सर्राफा व्यवसाय को बढ़ाने तथा ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। 

प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि राजनाथ सिंह ने प्रतिनिधि मंडल के अनुरोध पर केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से टेलीफोन पर वार्ता की और प्रतिनिधिमंडल से भेंट करने व उनकी समस्याओं के शीघ्र निर्धारण हेतु आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ लखनऊ के अध्यक्ष अभिषेक खरे, उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद जैन, महामंत्री रविंद्र नाथ रस्तोगी, संगठन मंत्री प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजन रस्तोगी, प्रभारी कैलाश नाथ अग्रवाल के साथ जीजेसी की चेयरमैन सयम मेहरा भी उपस्थित रहीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ