Pages

लखनऊ मेट्रो : महिला की बचाई जान, स्वच्छता का रखा ध्यान, मिला सम्मान

प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने 1 सुरक्षाकर्मी एवं 1 हाउसकीपिंग कर्मचारी को किया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) में सुरक्षाकर्मी एवं हाउसकीपिंग कर्मचारी को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने 1 सुरक्षाकर्मी एवं 1 हाउसकीपिंग कर्मचारी को विशिष्ट सेवा, ईमानदारी एवं कार्य के प्रति समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ पुरस्कार भी दिया गया।
लखनऊ मेट्रो के सुरक्षा कर्मियों ने मेट्रो सेवा के प्रारंभ से ही अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल की सफलता इनकी मेहनत एवं ईमानदारी का साक्षात प्रमाण है। सुरक्षाकर्मी अमर प्रताप सिंह एवं हाउसकीपिंग की कर्मचारी मीना देवी को पुरस्कार दिया गया। 
27 मई, 2022 को आलमबाग बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन पर महिला यात्री एक्सक्लेटर से गिर गई जिसके बाद स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मी अमर प्रताप सिंह ने सजगता दिखाते हुए तुरंत एक्सक्लेटर बंद करवा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सफाईकर्मी मीना देवी को स्टेशन की साफ-सफाई एवं वहां इस्तेमाल होने वाले रसायनों एवं मशीनों की अच्छी जानकारी के लिए पुरस्कृत किया गया।  
इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक केशव ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि,‘‘यूपीएमआरसी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए शक्ति का एक स्तंभ है और  एक ही मिशन के साथ शहर को सबसे अच्छी यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन विजेताओं ने अपने लगन और परिश्रम से हम सभी को प्रभावित किया है और इस पुरस्कार के लिए प्रशंसा और बधाई के हकदार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ