Pages

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

लखनऊ। मौसम में बदलाव के साथ ही संचारी रोगों ने दस्तक दे दी है। जिसकी रोकथाम के लिए 1 जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान और संचारी दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसमें नगर निगम द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में शुक्रवार को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय में बैठक आहूत की गयी। जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त करते हुए विभागीय गतिविधियों की प्रगति को डिजीटलाइज करते हुए अभिलेखीकरण कराये जाने के निर्देश दिए गए।

अभियान में संचारी रोगों की रोकथाम और साफ-सफाई के प्रति संवेदीकरण, मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से निरन्तर जागरूकता स्थापित रखने, कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिसिन उपलब्ध कराने, डेंगू बहुल्य क्षेत्रों में नियमित फागिंग करवाना, हाई रिस्क क्षेत्रों में सघन वेक्टर नियंत्रण, वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित करना, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था व कचरों की सफाई करवाना, उथले हैण्डपम्पों का प्रयोग रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिहिन्त किया जाना, हैण्डपम्पों के पाइप को चारों ओर से कंकरीट से बन्द करना, हैण्डपम्पों के पास अपशिष्ट जल के निकलने हेतु सोक-पिट का निर्माण, शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता के अनुश्रवण के लिए बैक्टीरियोल/वायरोलाॅजिकल जांच, आबादी में मिनी पब्लिक वाटर सप्लाई, टैंक टाईप स्टैन्ड पोस्ट की मानकों के अनुसार स्थापना एवं अनुरक्षण, जलभराव तथा वनस्पतियों की वृद्धि को रोकने के लिए सड़कों तथा पेवमेन्ट का निर्माण करना, सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाना, मलिन बस्तियों के संवेदनशील आबादी समूहों में उक्त गतिविधियों को केन्द्रित करना शामिल है।

बैठक में अभय कुमार पाण्डेय (अपर नगर आयुक्त), पंकज सिंह (अपर नगर आयुक्त), डा. सुनील कुमार रावत (नगर स्वास्थ्य अधिकारी), यमुनाधर चौहान (सहायक नगर आयुक्त), डाॅ. संदीप सिंह (उप मुख्य चिकित्साधिकारी), डीएमओ रितु श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र त्रिपाठी (एम्बेड समन्वयक), वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशान्त वर्मा व मधुपलाल, आरती मिश्रा (बीसीसीएफ) फैजुल्लागंज एवं हर्ष यादव के अतिरिक्त नगर निगम के समस्त जोनल अधिकारी, नगर अभियन्ता, जोनल सेनेटरी अधिकारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व उद्यान अधीक्षक उपस्थित हुए। 
धर्मेन्द्र त्रिपाठी (एम्बेड समन्वयक) ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु किये जाने वाले उपायों के प्रति प्रत्येक विद्यालय एवं कार्यालयों में 01 जुलाई को शपथ ग्रहण का आयोजन कर सभी को स्वच्छता शपथ दिलायी जाये। वर्षा ऋतु से पूर्व सभी घरों की छतों पर रखें निष्प्रयोज्य वस्तुए यथा- पुराने टायर, गमले, बाल्टी व प्लास्टिक से बनी वस्तुए जैसे पन्नी तिरपाल, खाली ढक्कन व डिब्बे इत्यादि को अनिवार्य रूप से हटा दिया जाये। सभी गृह स्वामियों द्वारा अपने घरों पर रखी पानी की टंकियों में अवश्य रूप से ढक्कन को बन्द किया जाये, अपरिहार्य स्थितियों में प्लास्टिक शीट से टंकी को अवश्य ढका जाये। नारियल पानी के विक्रेताओं एवं पंचर जोड़ने वाले दुकानदारों को निर्देशित किया जाए कि नारियल के खोल एवं निस्प्रयोज्य टायर इत्यादि का उचित निस्तारण कराये ताकि इनमें पानी एकत्रा न होने पाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ