Pages

गांवों को गोद लेकर उनमें समग्र विकास करने का लिया संकल्प

प्रमिल द्विवेदी बने भारत विकास परिषद् के मीडिया प्रभारी

स्वस्थ, समृद्ध एवं संस्कारित भारत के निर्माण के संकल्प के साथ प्रांत की 24 शाखाओं ने लिया भाग

लखनऊ। "हम करें राष्ट्र आराधन" गीत को गुनगुनाते हुए "स्वस्थ, समर्थ, संस्कारित भारत" के अपने उद्देश्य की प्राप्ति हेतु भारत विकास परिषद, अवध प्रांत की एक दिवसीय कार्यशाला इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) हाल, विभूति खण्ड गोमती नगर में रविवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक कृष्ण मोहन उपस्थित थे। अवध प्रांत के विभिन्न जनपदों से पधारे 176 शाखा कार्यकारिणी सदस्यों में संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल ने आदर्श शाखा संचालन तथा विस्तार के व्यवहारिक सूत्रों को बताते हुए प्रत्येक सदस्य को एक सदस्य बनाने हेतु संकल्पित किया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने परिषद के संविधान व नियमों को बताया। उन्होने किसी भी संगठन को सफल और सुचारु रूप से संचालन के लिए पांच "क" के फार्मूले जैसे कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कार्यपद्धति, कार्यालय और कोष को अपनाने की सलाह दी। क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव भारत भूषण जुनेजा ने लेखा संचालन की बारीकियों को समझाया। परिषद के मार्गदर्शक सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम कैसे करें, पर सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, रूपम तिवारी व अमित अग्रवाल क्षेत्रीय अधिकारियों ने जहां प्रकाश डाला वहीं डॉ. आर.बी. श्रीवास्तव (नेशनल वाइस प्रेसिडेंट, प्रकाशन) ने मार्गदर्शन किया। प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण जीवन रस्तोगी, महासचिव देवेन्द्र स्वरूप शुक्ला ने परिषद् के सदस्य प्रमिल द्विवेदी को मीडिया प्रभारी के दायित्व की घोषणा की। आगंतुकों का स्वागत व वित्त सचिव श्रीप्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ