google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> विज्ञान फाउंडेशन : चार दिवसीय ‘बाल श्रम मुक्त सशक्त बचपन अभियान’ सम्पन्न

Pages

विज्ञान फाउंडेशन : चार दिवसीय ‘बाल श्रम मुक्त सशक्त बचपन अभियान’ सम्पन्न

लखनऊ। बाल श्रम के ख़िलाफ़ वैश्विक दिवस पर विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित चार दिवसीय ‘बाल श्रम मुक्त सशक्त बचपन अभियान’ का बुधवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम तकरोही व जुगौली में किया गया। लखनऊ की 18 बस्तियों में चले चार दिवसीय जागरूकता अभियान के समापन कार्यक्रम के अंतर्गत आज तकरोही, मायावती कालोनी, जुगौली व कसैला में बालश्रम के ख़िलाफ़ बस्ती के लोगों को जागरूक व संवेदित करने हेतु एक कठपुतली शो, समुदाय बैठक, पोस्टर प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान, जुलूस व पर्चा वितरण का आयोजन किया गया।

अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष के उन बच्चों को भी चिन्हित किया गया जो की बाल श्रम में लगे हैं। अभियान का मकसद है समुदाय में बाल श्रम मुक्त वातावरण का निर्माण हो, सब बच्चे स्कूल जाएँ। इस अभियान का आयोजन पलटन छावनी, इंजीनियरिंग कालेज झोपड़पट्टी, पक्का तालाब, मडियांव, रायपुर, चिनहट, कमता, समुद्दीपुर, गाजीपुर, बस्तौली, रामरहीमनगर, हरदासीखेड़ा, दीनदयालपुरम, मायावती कालोनी, तकरोही, जुगौली, कसैला में किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय छावनी मडियांव के एसएमसी सदस्यों, बाल क्लब के बच्चों, विज्ञान फाउंडेशन की टीम व वालंटियर्स ने सहयोग किया। कठपुतली नाटक शो ऋषि श्रीवास्तव की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ