Pages

शिक्षकों संग छात्र-छात्राओं ने किया योगासन

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में मंगलवार को शिक्षकों ने एमएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, बीएमएलटी, डिप्लोमा इन ओटी टेक्निशियन, डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीशियन एवं एक्सरे टेक्नीशियन में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ मिलकर योगासन किया।

इस दौरान कालेज निदेशक बिन्दू बोरा ने बताया कि योग दिवस पर पूरी दुनिया योग को आत्मसात कर रही है। योग से कई प्रकार के फायदे हैं। तनाव को दूर करने में योग बेहद फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास करने से बहुत से शारीरिक और मानसिक रोगों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि योग को अपने जीवन में नियमित रुप से अपनायें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ