Pages

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल : यूपी बोर्ड के 172 मेधावियों को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी परिसर स्थित सभागार में शनिवार को मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में यू.पी. बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 के 172 मेधावियों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल के 88 और इण्टरमीडिएट के 84 डिस्टिंक्शन होल्डर मेधावी छात्र-छात्राओं को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद दिनेश जायसवाल (मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ), विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने शील्ड, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

हाईस्कूल टाॅपर प्रियांशु अवस्थी (88.33 प्रतिशत) एवं मानसी यादव (88.33 प्रतिशत), इण्टरमीडिएट टाॅपर प्रियंका दुबे 84.20 प्रतिशत, दो सब्जेक्टिव 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को रु0 501/- धनराशि का चेक, प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। स्वच्छता का संदेश देते कार्यक्रम को सभी ने सराहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व प्रबंध निदेशक के साथ कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, इंचार्ज मीरा मिश्रा सहित शिक्षक-शिक्षिकायें एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ