Pages

बाल निकुंज : सम्मान पाकर खिल उठे मेधावी बेटियों के चेहरे

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद शाखा के शिवसहाय जी सभागार में मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के हाईस्कूल के 23 एवं इण्टरमीडिएट के 39 मेधावी छात्राओं का सम्मान समाराह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज की प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी व विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने हाईस्कूल कालेज टाॅपर कीर्ति सिंह एवं इण्टरमीडिएट टाॅपर रिचा सिंह के साथ सभी 62 डिस्टिंक्शन होल्डर मेधावियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से शुरू हुए समारोह में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने मुख्य अतिथि प्रो. अनुराधा तिवारी को श्रीराम दरबार भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. अनुराधा तिवारी ने मेधावियों से कहा कि स्टूडेंट्स की रौशनी से ही विद्या का मंदिर आलौकिक होता है। हमें सफलता की चमक को निरंतर तेजस्वी करना है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की चिंता करते करते टीचर्स कभी कभी अपने बच्चों को भी भूल जाते हैं, इसलिए टीचर्स का मान सम्मान बनाये रखना सभी स्टूडेंट्स का कर्तव्य है।

प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने कहाकि बच्चों ने अपना जो स्थान बनाया है, गौरव कमाया है उसे उन्हें बनाये रखना होगा और अधिक परिश्रम करके आगे के लक्ष्य को साधने का प्रयास करते रहना होगा। आप सब चाहे वैज्ञानिक बनें, इंजीनियर बनें या डाॅक्टर, आपको स्वयं या अपनों के साथ-साथ देश हित में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा मुकाम हासिल करना है जिससे सभी दिशाओं से सम्मान पाने का अवसर मिलता रहे। हम जहां भी रहें अपने संस्कार, अपने ज्ञान और अपने कर्म क्षेत्र को सर्वोपरि मानते हुए अपनी विशेष पहचान बनाये रखने का प्रयत्न हर परिस्थित में करते रहना होगा। इस अवसर पर कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रिंसिपल डाॅ. अनुप कुमारी शुक्ला, इंचार्ज, शिक्षक-शिक्षिकायें, कर्मचारी व अभिभावकगण उपस्थित रहे।                                                                  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ