Pages

जानकीपुरम वार्ड द्वितीय : पार्षद कार्यालय पर लगे कैम्प में 98 लाभार्थियों ने लगवाई बूस्टर डोज

लखनऊ। बीते दिनों केंद्र सरकार ने न सिर्फ 18+ लाभार्थियों के लिए कोरोना का बूस्टर डोज निःशुल्क कर दिया बल्कि कोविड टीके की दूसरी और बूस्टर खुराक के बीच अंतराल को 9 महीने से घटाकर छह महीने कर दिया। जिसके बाद शत-प्रतिशत लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद तेज कर दी है और जगह-जगह वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाया जा रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को जानकीपुरम वार्ड द्वितीय की पार्षद खूशबूराखी मिश्रा के कार्यालय पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। पार्षद प्रतिनिधि दीपक मिश्रा की देखरेख में लगे कैम्प में कोरोना से बचाव के लिए 109 लोगो ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें 85 लाभार्थियों ने कोविशिल्ड व 13 लाभार्थियों ने कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई। इसके अलावा 3 लोगों ने पहली और 8 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। कैम्प में एएनएम दीपिका, रीमा यादव व चंदा मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ