Pages

AKTU : कभी स्टूडेंट्स गिरे तो कभी टीचर्स, खूब हुई रस्साकशी

लखनऊ। कभी स्टूडेंट्स गिरे तो कभी टीचर्स, लेकिन दोनों में जंग जारी रही। मौका था राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में हुए रस्साकशी का। संस्थान परिसर में हुए इस आयोजन में छात्रों एवं शिक्षकों ने रस्साकशी में जोर आजमाया। इस खेल से जहां शिक्षकों को अपने बचपन के दिन याद आ गए तो छात्रों ने एक नया अनुभव किया।

खेल दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुलपति प्रोफ़ेसर पीके मिश्र के निर्देशन और सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर एमके दत्ता के नेतृत्व में रस्साकसी एवं सितोलिया खेल हुए। इस खेल में छात्रों के अलावा अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर डॉ. अनुज कुमार शर्मा एवं डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ