Pages

बाल निकुंज : ज्ञान गंगा प्रश्न मंच में पल्टन छावनी शाखा अव्वल

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में कराई गई अन्तशार्खीय ज्ञान गंगा प्रश्न मंच प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा अव्वल रहा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग शाखा के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम पांच विजेताओं को नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया अलीगंज शाखा के सहायक प्रबंधक मणिमोहन सिन्हा व महानगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक ओमकार ने प्रथम विजेता मो. साहिल (कक्षा-12 बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पल्टन छावनी) को रु0 2000/-, द्वितीय विजेता इशू मिश्रा (कक्षा-10 बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद) को रु0 1500/-, तृतीय विजेता सिद्धार्थ यादव (कक्षा-12 बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पल्टन छावनी) को रु0 1000/-, कीर्ति सिंह (कक्षा-11 बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी) एवं हर्ष मिश्रा (कक्षा-12 बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल) को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच पांच सौ रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के एमडी एचएन जायसवाल सहित समस्त टीचर्स भी मौजूद रहे।                                            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ