Pages

बाल निकुंज : देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति से स्टूडेंट्स ने किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ। "संदेशे आते हैं...", "कहते हैं सब प्यार से इंडिया वाले...", "सुनो गौर से दुनिया वालों..." जैसे देशभक्ति गीतों पर जब स्टूडेंट्स ने धमाकेदार प्रस्तुति दी तो पूरा ऑडिटोरियम भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज उठा। मौका था आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में आयोजित इण्टर ब्रांच नृत्य शो का। 

बाल निकुंज इण्टर कालेज, मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने झण्डारोहण से किया। राष्ट्रगान के साथ आजादी के विभिन्न नारों से बड़ी तादाद में उपस्थित जनमानस आनन्दित होकर गुंजायमान हो उठा। प्रबंध निदेशक ने अमर शहीदों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 में मेधावियों को डिस्टिंक्शन अंक दिलाने वाले 77 शिक्षक-शिक्षिकाओं को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

जिसके बाद हुए इण्टर ब्रांच नृत्य शो में सभी शाखाओं के कक्षा-10 और कक्षा-12 के कुल 24 टीमों से 230 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक नृत्य मण्डली की साज-सज्जा देखते ही बन रही थी। देशभक्ति से ओत-प्रोत ‘ओ देश मेरे...’, ‘जलवा-जलवा...’, ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां...’ ‘जय हो...’ ‘मै तेरी चुनरिया...’ और भगवान शंकर के तांडव नृत्य की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सभी 230 प्रतिभागियों को प्रबंध निदेशक ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ