Pages

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज में धूमधाम से मनाया स्वतन्त्रता दिवस

लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में 76वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रो. ए. चटर्जी, संस्थान के चेयरमैन पंकज बोरा, डायरेक्टर आकाश बोरा, प्राचार्य डाॅ. जीसी पाठक, उपप्राचार्या डाॅ. मन्जू लता शर्मा ने ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ हरनन्द सभागार में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन, माँ सरस्वती पूजन, गाँधी जी व स्व.डीपी बोरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

पल्लवी पाण्डेय, विभा शुक्ला, अक्षिता मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की सुन्दर वन्दना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में रितिका मिश्रा, पल्लवी पाण्डेय, कोमल वर्मा और मिनल दुबे द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिवांगी मिश्रा, शिवानी सिंह ने एकल गीत, वैभवी गुप्ता, हर्ष सिंह एवं मीनाक्षी शुक्ला व सौम्या पटेल ने समूह गीत गायन प्रस्तुत किया। अभय सिंह, आकाश कुमार गुप्ता, अभिषेक यादव ने भाषण एवं बीएड, बीएलएड के विद्यार्थी विभा शुक्ला, शैलैन्द, आकिब, इशित, शिवा गौतम एवं अन्य ने एकांकी प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि प्रो. ए. चटर्जी ने अपने सम्बोधन में आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतन्त्रता हेतु दिये गये बलिदान एवं महिलाओं की शिक्षा क्षेत्र में बढ़ती भागेदारी पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान वर्मा, वैष्णवी शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान की उपप्राचार्या, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ