Pages

वाहन चालकों हो जाओ होशियार, 36 और चौराहों पर नियम तोड़ना पडेगा भारी

स्मार्ट सिटी के तहत 200 स्कूलों में स्मार्ट क्लास विकसित

लखनऊ स्मार्ट सिटी की 17वीं बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय

लखनऊ। स्मार्ट सिटी के तहत चारबाग से लेकर शहर के अन्य बड़े चौराहे, जैसे-अवध, इंजीनियरिंग कालेज, आईटी आदि चौराहों को भी स्मार्ट सिटी से जोड़ा जायेगा। इन चौराहों को जाम रहित बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। 100 मीटर की दूरी में चारों तरफ आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण का काम हो रहा है। चौराहों के सौन्दर्यीकरण के लिए तार, खम्भे, डेÑनेज को भी जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी योजना में 36 और चौराहों को आईटीएमएस से जोड़ने, हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट, जनेश्वर मिश्र पार्क में लाइट शो, अमीरुद्दौला लाइब्रेरी के डिजिटाइजेशन व 500 गाड़ियों में वीटीएमएस लगाने के कार्य किए जाएंगे। लखनऊ मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सोमवार को लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 17वीं बोर्ड बैठक में यह अहम निर्णय हुए। लखनऊ स्मार्ट सिटी कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में सीईओ व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, एसीईओ/अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह कंपनी सेक्रेट्री शुभी श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



स्मार्ट सिटी के तहत लखनऊ में विभिन्न कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। कमिश्नर ने कहा कि लखनऊ शहर के 200 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस बनाये जा रहे हंै, इसके अलावा 55 स्कूलों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी में हो रहे कार्यों के अर्न्तगत वाई-फाई, हॉट स्पॉट, फसाद लाइटिंग, स्मार्ट रोड़, लाइटिंग थीम, बेसड पार्क, स्मार्ट क्लासेस, हेल्थ एटीएम, शहर में यूटिलिटी शिफ्टिंग समय से इन कार्यो को कराने के निर्देश दिये। साथ ही साथ यूटिलिटी शिफ्टिंग की जहां शहर में जरूरत हैं उन स्थानों को संबंधित अधिकारी चिन्हांकित कर लें और उसमें तेजी से कार्यों को अंजाम दें। इस अवसर पर अध्यक्ष लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड डॉ रोशन जैकब ने चालू परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। निर्देश दिए कि हेरिटेज एरिया में स्टोन बेंचस को भी लगा दिया जाये। संबधित अधिकारी के साथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट की कार्ययोजना पर विधिवत चर्चा की गयी। इस प्रोजेक्ट के तहत कैसरबाग से इमामबाड़ा तक हेरिटेज क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पूरे क्षेत्र को इस तरह से विकसित किया जाएगा जिससे यहां से गुजरने वालों को एक अलग अनुभव हो। अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी के डेढ़ लाख बुक का डिजिटाइजेशन और सिविल के कराये गए कार्य कराए जाएंगे। जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थित झील में लेजर एंड साउंड शो को स्थापित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के बजट से नगर निगम की 500 और कूड़ा गाड़ियों में वीटीएमएस लगाया जाएगा। शहर में अभी 20 चौराहों पर आईटीएमएस के तहत आॅनलाइन चालान हो रहा है, अब 36 और चौराहों को इसमें शामिल किया जाएगा। बैठक में आगामी परियोजनाओं और नागरिकों को नगरपालिका सेवाओं की आसान और लचीली सेवाएं प्रदान करने के बारे में चर्चा की गयी। स्मार्ट सिटी कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय सीमा तय करने और तेजी लाने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिए।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ