Pages

लखनऊ नगर निगम ने आरा मशीन समेत 22 भवनों पर लगा दिया ताला

लखनऊ। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर शहर गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान तेज कर दिया गया है। अलग अलग जोनों में कार्रवाई करते हुए आरा मशीन समेत 22 व्यावसायिक भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई। जोन एक में जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध पांच भवनों को सील कर दिया गया। गौतम बुद्ध मार्ग स्थित भवन संख्या 92/251(92/030) (कुसुम रानी गर्ग) पर बकाया 8,15,458 रुपये, अमीनाबाद स्थित भवन संख्या 143/013(143/10) (किशन चन्द्र चौरसिया) पर 8,62,064 रुपये, अमीनाबाद स्थित भ.सं. 143/14(146/011) (कन्हैयालाल) पर 3,13,235 रुपये, गौतमबुद्ध मार्ग स्थित भवन संख्या 92/53जीएफ-25(92/034) (राजपाल अरोड़ा) पर 2,13,934 रुपये एवं 92/253जीएफ-14(92/034) (अजय पाल सिंह) पर 1,82,241 रुपये बकाया होने तथा मौके पर भुगतान न होने के कारण सभी 05 भवनो को सील कर दिया गया। 

जोन दो में वार्ड अम्बडेकर नगर मे भवन संख्या डी-0033, ओमेगा इजीनियरिंग वर्क्स पर अवशेष 9,14,833 रुपये एवं मालवीय नगर में भवन संख्या 278न्यू/148 डिप्टी साहब आरा मशीन पर 2,48,879 रुपये का बकाया था। दोनो भवन से सीलिंग के दौरान कुल 2,50,000 रुपये वसूल किया गया। जोन-5 में जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में वार्ड चित्रगुप्त नगर, रामजी लाल सरदार पटेल नगर एवं केसरी खेड़ा में गृहकर का भुगतान न करने वाले बडे़ बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें भवन संख्या 548च/614 (श्रीमती सुखिया) पर बकाया 2,65,973 रुपये, 555क/156 (देवेन्द्र कुमार सिंह) पर 1,24,114 रुपये, ए/10 (अशोक यादव) पर 6,49,889 रुपये, आर के इण्डस्ट्रीज पर 16,80,870 रुपये, 064 (राजेश शुक्ला) पर 5,65,848 रुपये, एलजी/एसएन-एफ/1 (राजपाल प्लाजा) पर 6,89,043 रुपये, 555छ/020/1 (हंसराज व प्रदीप कुमार) पर 46,90,779 रुपये, 555छ/047सी (पुष्पारानी वर्मा) पर 5,98,994 रुपये, 555छ/173 (राजबल) पर 5,13,962 रुपये, रमेश कुमार दुग्गल पर 5,13,667 रुपये बकाया होने पर इनके भवन को सील कर दिया गया। सील किये गये 10 भवनों के सापेक्ष आंशिक भुगतान के रूप में 9,03,280 रुपये जमा किया गया। जोन-6 में जोनल अधिकारी डॉ. बिन्नो अब्बास रिजवी जोन 6 के नेतृत्व में वार्ड भवानीगंज में 3,61,624 रुपये, 4,52,654 रुपये, वार्ड मौलाना कल्बे आबिद प्रथम में 1,10,870 रुपये, 1,85,637 रुपये एवं वार्ड कन्हैयामाधवपुर द्वितीय में 31,55,070 रुपये बकाया होने तथा गृहकर का भुगतान मौके पर प्राप्त न होने के कारण पांच भवन को सील किया गया। जोन-7 में उप नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी जोन-7 संगीता कुमारी के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। अभियान में वार्ड इस्माइलगंज द्वितीय, शंकरपुरी, स्थित हनुमान दुकान पर बकाया  1,99,036 रुपये एवं मटियारी स्थित दुकान संख्या 633/पी-042सीसी पर बकाया 1,01,347 रुपये जमा न होने पर 02 दुकानें/प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की गई। शंकरपुरवा द्वितीय स्थित प्यारा देवी के भवन पर 4,47,057 रुपये व गन्ने का पुरवा स्थित वहाजुद्दीन अहमद अंसारी के भवन पर 3,16,156 रुपये जमा न होने पर 2 दुकानों को सील किया गया। इस प्रकार जोन-07 स्थित कुल 05 दुकानों/प्रतिष्ठानों को सील किया गया तथा आंशिक भुगतान रु. 2,90,000 कुर्की कार्रवाई के दौरान जमा कराया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ