Pages

नायरा फाउंडेशन : डिप्टी सीएम ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

लखनऊ। कोरोना काल के बाद इससे प्रभावित हुए लोगो मे हेयर फाल और स्किन जैसी तमाम समस्याएं देखने में आ रही है। इसको लेकर सोमवार को निराला नगर स्थित माधव सभागार के सामने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। नायरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अमूमन हम गंभीर बीमारियों की तरफ तो संवेदनशील होते है किन्तु हेयर फाल को उम्र, अनुवंशिकी आदि से जोड़कर प्राय निश्चिंत हो जाते है और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श नही लेते है। ये प्रसन्नता की बात है कि इस मामले के सुयोग्य चिकित्सक डॉ. रोहित गुप्ता द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल ने शिविर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अमूमन हेयर ट्रांसप्लांट एक महंगी प्रक्रिया है, लेकिन नायरा फाउंडेशन ने इसके सस्ते इलाज का संकल्प लेकर एक नई पहल की है। महापौर संयुक्ता भाटिया ने उम्मीद जाहिर की कि लोगो के शरीर और स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल हो सकेगी।

लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि पोषण की कमी से बालो और एलर्जी से त्वचा संबंधी तमाम बीमारियां होती है। हम सामान्य तौर से जो डिटर्जेंट आदि प्रयोग करते है वो भी काफी समस्या पैदा करते है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इलाज के साथ ही ये स्वास्थ्य शिविर बेहतर परामर्श देने का भी काम कर रहा है। शिविर के प्रमुख डॉक्टर रोहित गुप्ता ने उद्घाटन अवसर पर सैकड़ो लोगो को निशुल्क परामर्श और दवाओं का वितरण किया। इस अवसर पर दिनेश चंद्र गुप्ता, डॉक्टर रश्मि गुप्ता, विशाल गुप्ता, सचिन गुप्ता, अनुराग साहू उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ