Pages

देशभक्ति गीतों संग वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज

लखनऊ। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में विभूति खण्ड गोमती नगर में आयोजित तिरंगा उत्सव में देशभक्ति गीतों संग 21 सौ राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) वितरित किये गये। तिरंगा उत्सव का विधिवत उदघाटन करते हुए जीवन ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहाकि राष्ट्रीय ध्वज देश के गौरव का प्रतीक है, यह देश की एकता अखण्डता को प्रदर्शित करता है। उन्होने बताया कि पिन्गली वेंक्यया ने राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था।

समारोह में मुस्कान ने अपनी खनकती हुई आवाज में ए मेरे वतन के लोगों गीत को सुनाकर लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत की। धीरेन्द्र प्रताप ने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया, मानसी ने सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा गीत को सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति की अलख जगाई। इस अवसर पर जीवन ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और सच्चिदानंद द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ