Pages

एसआर ग्रुप : रंगारंग कार्यक्रमों संग मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

लखनऊ। बख्शी तालाब स्थित एसआर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकैडमी में गुरुवार को छात्र एवं छात्राओं ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान एवं आने वाले 75वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को रंगारंग कार्यक्रमों संग मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल शिवबालक सिंह एवं मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर (राजपूत रेजीमेंट) उपस्थित रहे।

कर्नल शिवबालक सिंह चौहान ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहाकि स्वतंत्रता हमें हजारों शूरवीर के जीवन बलिदान के बाद प्राप्त हुई है। इसलिए हमें इसका मूल्य समझना चाहिए और इस पर्व को बड़े गर्व के साथ मनाना चाहिए। मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर ने छात्रों से कहाकि स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए 200 साल तक कई पीढ़ियों ने लगातार संघर्ष और अंग्रेजों का प्रतिकार किया। जिसके बाद हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं और स्वतंत्रता से सभी अधिकारों का उपयोग कर रहे हैं। परंतु हमें देश के हित के साथ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करना चाहिए और मेहनत कर देश को उन्नति के पथ पर प्रशस्त करना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन व भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहाकि छात्र हर घर तिरंगा अभियान में ध्वज को 15 अगस्त को अपने घर की छत पर अवश्य लगाएं और उसके प्रति सम्मान प्रकट करें। आए हुए सभी अतिथियों को पवन सिंह चौहान ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसआर इंटरनेशनल अकैडमी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोनिका तिवारी ने ध्वज के तीनों रंगों का महत्व बताया। वॉइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान, वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान ने सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ