Pages

बाल निकुंज में हुई भाषण प्रतियोगिता

लखनऊ। अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा शनिवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता और डाॅ. सूर्य कुमार शुक्ला (सेवानिवृत्त आईपीएस) के संयोजन में बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर शाखा में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद नम्रता पाठक (वरिष्ठ समाज सेविका) ने माँ सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 

प्रतिभागियों का चयन समिति डाॅ. जेपी सिंह (अध्यक्ष संस्कृति भारती अवध प्रान्त) एवं अनुराग मिश्र (अवध गौशाला समिति) व अनामिका ने किया। ज्ञानोदय महाविद्यालय के मुन्नालाल शुक्ला ने उसमें सक्रिय योगदान दिया। बाल निकुंज इण्टर कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल एवं प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी सहित स्टाॅफ का विशेष योगदान रहा। 

भाषण प्रतियोगिता में लखनऊ जिले के विभिन्न इण्टर कालेजों से चयनित लगभग 40 प्रतिभागियों ने फाइनल में प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। सर्वोत्तम पांच प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदान किये जायेंगे। जिसमें विदुषी मिश्रा (आरके सेकेण्डरी स्कूल) को प्रथम, सानिया हसन (सरस्वती शिशु मंदिर) को द्वितीय, गौरव तिवारी (अवध कालेजेज) को तृतीय, शाश्वत मिश्रा (बाल निकुंज इण्टर कालेज) को चतुर्थ, आयुषी शुक्ला (न्यू एरा एकेडमी) को पंचम पुरस्कार दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ