Pages

देश के प्रति समर्पण, प्यार और भक्ति का साकार भाव रूप है तिरंगा - बिन्दू बोरा

बोरा नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

लखनऊ। स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज (नर्सिंग कॉलेज) में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ समाजसेविका एवं कॉलेज की निदेशिका बिन्दू बोरा ने कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत उपस्थित अध्यापकों, प्रबंधन से जुड़े कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा समवेत राष्ट्रगान के साथ हुई। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांगीतिक प्रस्तुतियां दीं।
समाजसेविका बिन्दू बोरा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाकि तिरंगा सिर्फ एक झण्डा नहीं है अपितु अपने देश के प्रति समर्पण, प्यार और भक्ति का साकार भाव रूप है। उन्होंने कहाकि 15 अगस्त का दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि इसके स्वाभिमान की रक्षा का दायित्व आप सभी का है।
इस अवसर पर प्राचार्या आकांक्षा गुप्ता, कुसुम यादव, अंकिता सिंह, इस्मत जहां, बरखा भट्ट, मोनिका मसीह, श्वेता राय, प्रिया वर्मा, एगनेस महिमा, फिजा, जया चन्द्रा, ज्योति वर्मा, अमर सक्सेना, अनिल सिंह, विवेक सिंह, सचिन छारी, शोएब खान, रविन्द्र कुमार गुप्ता सहित कॉलेज स्टाफ एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ