Pages

वैक्सीनेशन कैम्प में व्यापारियों ने लगवाई बूस्टर डोज

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने नजीराबाद उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कैम्प में बूस्टर डोज लगवाई और सभी से बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना में सबसे ज्यादा आघात और सबसे ज्यादा जान गंवाने वाला वर्ग व्यापारी ही है। इसलिए व्यापारी वर्ग को सुरक्षात्मक दृष्टि से बूस्टर अवश्य लगानी चाहिए।

इसीलिए संगठन द्वारा निरंतर विभिन्न बाजारों में इस प्रकार के कैंप लगाकर व्यापारियों को जागरूक करते हुए बूस्टर डोज लगवाई जा रही है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं नजीराबाद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि कैम्प का शुभारंभ महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया और नजीराबाद, अमीनाबाद क्षेत्र के लगभग 200 व्यापारियों ने बूस्टर डोज लगवाई। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र सोनकर, महामंत्री अनुज गौतम, उपाध्यक्ष अजहर जमाल सिद्दीकी, अज्जू भाई, साजिद अली सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ