Pages

व्यापारियों ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से की मुलाकात

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में छावनी उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी विलास एच पवार से मुलाकात की। संदीप बंसल ने मुख्य अधिशासी अधिकारी से व्यापारियों के सम्मान के साथ संवाद की बात कही। उन्होंने कहाकि जिस प्रकार देश की सीमा का रक्षक एक फौजी है वैसे ही व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था का रक्षक है। इसलिए छावनी परिषद के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को व्यापारी को अपमानित करने का अधिकार नहीं मिल जाता है। महीने में एक बार छावनी परिषद के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक अवश्य होनी चाहिए, ताकि संवाद आपस में बना रहे। इसी संवाद के सहारे छावनी के बाजार का सुंदरीकरण एवं विकास होना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, सदर के प्रभारी आदर्श अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजू बंसल, कमल कुमार, अमृत महरोत्रा, संदीप अग्रवाल उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ