Pages

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सम्मानित करेंगे सर्राफा कारोबारी

लखनऊ। लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन द्वारा 27 अगस्त को आयोजित समारोह में केंद्रीय रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र नाथ रस्तोगी व महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि स्वर्ण एवं रजत व्यापार में आ रही जटिलताओं को दूर कराने के लिए लगभग 4 माह पूर्व उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें व्यापार में आ रही जटिलताओं के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जब भी सर्राफा व्यवसाय में किसी प्रकार की शासकीय दिक्कतें आई हैं तो केंद्रीय रक्षामंत्री ने उसको हल कराने में भरपूर सहयोग दिया है। इस वर्ष भी उन्होंने तत्काल समाधान करते हुए व्यापार को भारत सरकार की योजना इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत सरलीकरण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

27 अगस्त को सांय 6 बजे होटल रेगनेंट निराला नगर में उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित किये जाने वाले समारोह में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, एमएलसी मुकेश शर्मा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक खरे का भी अभिनंदन किया जाएगा। महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि समारोह में जीवन पर्यंत एसोसिएशन के माध्यम से सर्राफा व्यापारियों को अपनी सेवाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद जैन, महामंत्री रविंद्र नाथ रस्तोगी, संरक्षक कैलाश चंद जैन एवं कमल किशोर रस्तोगी को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
अभिनंदन करने के लिए पुणे सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष फतेहचंद राका, जीजेसी के डायरेक्टर आशीष पेठे, दिल्ली सराफा एसोसिएशन के प्रधान योगेश सिंघल, उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद जैन, महामंत्री रविंद्र नाथ रस्तोगी, उपाध्यक्ष राजन रस्तोगी, संरक्षक कैलाश चंद जैन, प्रदेश संयोजक कैलाश नाथ अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री रवीश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजकुमार वर्मा, आदेश कुमार जैन, संजय गुप्ता बबलू, विशाल निगम आदि उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी और जिला संयोजक भी मौजूद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ