Pages

आश्रय गृह पल्टन छावनी में लगे कैम्प में 70 लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन

लखनऊ। छूटे लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए निरंतर वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जा रहा है। इसी क्रम में भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आश्रय गृह पल्टन छावनी में गुरुवार को कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैम्प में 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों संग महिलाओं व पुरुषों ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें 7 को पहली, 28 को दूसरी और 35 लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन के लिए बच्चों में काफी उत्साह दिखा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव के स्टूडेंट्स सहित कई बच्चों ने कैम्प में पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। कैंप में पार्षद रुपाली गुप्ता, यूसीएचसी अलीगंज की स्टाफ नर्स नुशरत जहां, सुशील, विज्ञान फाउंडेशन के अमर सिंह व लवकुश उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ