Pages

AKTU : स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र-छात्राएं दिखा रहे दम

प्रदेश के आठ जोन में विभिन्न खेलों का किया जा रहा आयोजन, करीब नौ हजार विद्यार्थी ले रहे हिस्सा

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में दो दिवसीय डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट चल रहा है। दो दिवसीय इस खेल उत्सव में विश्वविद्यालय से जुड़े प्रदेश भर के संस्थानों के करीब नौ हजार से ज्यादा छात्र हिस्सा ले रहे हैं।कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन प्रदेश भर के आठ जोन में हो रहा है। इस दौरान बैडमिंटन, बास्केटबाल, चेस, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, टेबल टेनिस और वॉलीबाल का आयोजन किया जा रहा है। बैडमिंटन में जहां लड़कों की 129 तो लड़कियों की 90 टीमें भाग ले रही हैं। इसी तरह बास्केटबाल में लड़कों की 60 व लड़कियों की 34 टीमें, चेस में 118 लड़कों की तो 65 लड़कियों की टीमें है। जबकि फुटबाल में सिर्फ लड़कों की 87 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

वहीं, कबड्डी में 108 लड़कों की तो 26 लड़कियों की टीमें है। साथ ही खो-खो में 63 लड़कों की तो 51 लड़कियों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसी तरह टेबल टेनिस में 75 लड़कों की तो 45 लड़कियों की टीमें है। जबकि वॉलीबाल में 112 लड़कों की तो 42 लड़कियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। आठ जोन में आगरा, प्रयागराज, बरेली, गौतबबुद्धनगर, गाजियाबाद, लखनउ, गोरखपुर और मेरठ हैं। आठों जोन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है। इस स्पोर्ट्स फेस्ट का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 ओपी सिंह कर रहे हैं। इन खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 29, 30 सितंबर को बीबीडी लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
लखनऊ जोन का खेल उत्सव बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के खेल ग्राउंड में चल रहा है। द्वितीय दिवस गुरुवार को अलग अलग टीमों में जमकर परिस्पर्धा हुई। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में एलेन हाउस और फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर में अंतिम क्षण तक संघर्ष रहा और एलेन हाउस के छात्रों ने यह मैच जीत लिया। वही महिला टेबल टेनिस में फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर और श्री राम स्वरूप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में संघर्ष चला और फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर विजयी रहा।
वॉलीबॉल में पुरुषों में पीएसआईटी, कानपुर एवं बीबीडीईसी के बीच में कांटे की टक्कर हुई और बीबीडीईसी ने विजय का परचम लहराया। महिलाओं में एसआरआईएमटी एवं हाइजिया फ़ार्मेसी संस्थान के बीच संघर्ष के बाद एसआर ग्रुप के छात्रों ने बाजी जीत ली। फुटबॉल के 9 राउंड मैच होने के बाद सेमी फाइनल/फाइनल कल खेले जायेंगे। शतरंज में पुरुष वर्ग में 11 व महिला वर्ग में 05 मैच खेले गए। इस मौके पर जयवीर सिंह (पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री), रामकृष्ण भार्गव (विधायक, मिश्रिख, सीतापुर), डॉ. महेंद्र सिंह (पूर्व जलशक्ति मंत्री) व शिवकुमार गुप्ता (जिला पंचायत अध्यक्ष, सीतापुर), भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ