Pages

Amazon : ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में प्राइम मेंबर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस

लखनऊ के ग्राहक त्योहारी सीजन में गिफ्टिंग बास्केट खरीदना चाहते हैं

शानदार डील, बचत, ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट, टॉप ब्रांड और छोटे एवं मध्यम व्यवसायों के नए लॉन्च का आनंद लें

लखनऊ। अमेजन इंडिया ने गिफ्टिंग प्रोडक्ट्स, ड्राई फ्रूट्स, हाउसहोल्ड और बेबी उत्पादों की मांग में लखनऊ को शीर्ष प्रदर्शन करने वाला शहर घोषित किया है। 23 सितंबर से शुरू हो रहे महीने भर तक चलने वाला सेलीब्रेशन "अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022" क्षेत्र की स्थानीय दुकानों और छोटे उद्यमों के लिए समर्पित है, जिसमें प्राइम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलता है।इस साल Amazon.in ने पूरे क्षेत्र में एक नया ट्रेंड देखा है और उसे ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। फेस्टिव सीजन से पहले, ग्राहक लखनऊ में गिफ्ट बास्केट की खरीदारी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शहर में इसमें डेढ़ गुना ग्रोथ देखने को मिली है और इसके लिए वेलोर शॉपी, हल्दीराम, सेलिब्रेशन, टाइड रिबन्स, घस्तीराम गिफ्ट्स और फेरेरो रोचर पसंदीदा ब्रांड हैं। 
श्रीकांत श्री राम (डायरेक्टर, अमेजन फ्रेश) ने कहा, "पिछले 24 महीनों में, हमने लखनऊ में गिफ्टिंग प्रोडक्ट्स के लिए ग्राहकों की खरीद के पैटर्न में वृद्धि देखी है। हमने गैर-महानगरों से आने वाले ग्राहकों में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है और मैं इसके लिए अपने सभी ग्राहकों और विक्रेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम टॉप ब्रांड्स, शानदार डील्स और ऑफर्स के साथ फेस्टिव सीजन के लिए अपने आप को तैयार कर रहे हैं। ग्राहक इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 80% नए ग्राहक छोटे जनपदों के हैं और लखनऊ में सेल्स की दोगुना बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही बीते दो वर्षों में फ्रोजन प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। 
उन्होंने कहा कि हमनें इस फेस्टिव सीजन के लिए दैनिक आवश्यक वस्तुओं, चॉकलेट्स, गिफ्टिंग, हेल्दी स्नैक्स, बेबी प्रोडक्ट्स और पेट प्रोडक्ट्स कैटेगरी में 60,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को जोड़ा है। हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन खरीदारी का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध बने रहेंगे और उन्हें अपने घर पर आराम से बैठकर उनकी जरूरता की चीजें खरीदने में मदद करते रहेंगे।"
फेस्टिव सीजन के दौरान अमेजन फ्रेश पर पूजा और गिफ्टिंग का चयन भी उपलब्ध होगा और प्राइम कस्टमर्स अमेजन फ्रेश पर 199 रुपए और इससे अधिक के सभी ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी का आनंद उठा सकेंगे। फ्रोजन वेजीटेबल्स, आइसक्रीम, फ्लेवर्ड योगर्ट, स्वीट,चॉकलेट की मांग में, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ोत्तरी जारी है।
द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 2000 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। इसके साथ ही यहां ग्राहकों को टॉप ब्रांडों के विशाल संग्रह से शॉपिंग का मौका मिलेगा। यहां प्राइम मैंबर्स को अर्ली एक्सेस का लाभ मिलेगा। ग्राहक लाखों लघु मध्यम व्यवसाय (SMB) के उत्पादों के विशाल संग्रह पर शानदार डील्स का लाभ उठा सकते हैं। द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (GIF) में 11 लाख से अधिक सेलर्स शामिल होंगे, जो Amazon.in पर ग्राहकों को करोड़ों उत्पाद पेश करेंगे। इन प्रोडक्ट में भारतीय SMB और लोकल स्टोर के अनूठे उत्पाद भी शामिल हैं।
ग्राहकों को प्रमुख पार्टनर बैंकों जैसे एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई, अन्य प्रमुख क्रेडिट/ डेबिट कार्ड पर रोमांचक ऑफर, कैशबैक जैसे रोमांचक ऑफर मिलेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ