Pages

बाल निकुंज : शिक्षक दिवस पर टीचर्स ने धमाकेदार प्रस्तुति से बिखेरा जलवा, मिला सम्मान

लखनऊ। फिल्मी गानों संग कुमाउँनी व राजस्थानी फोक डांस की धमाकेदार प्रस्तुति से टीचर्स ने जमकर धमाल मचाया। आखिर मौका जो शिक्षक दिवस का था और उन्हें स्टेज पर अपनी परफार्मेंस दिखाने का अवसर भी मिला। वैसे तो शिक्षण संस्थानों में आमतौर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में मंच पर बच्चें अपना जलवा बिखेरते है लेकिन सोमवार को बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग स्थित शिवसहाय जी ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में स्टेज पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना जलवा बिखेरकर खूब वाहवाही बटोरी। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद डाॅ. अशोक बाजपेयी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय खन्ना, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट रितेश पाण्डेय और कालेज के एमडी हृदय नारायण जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन, डाॅ. सवर्पल्ली राधाकृष्णन एवं कालेज संस्थापक स्व. शिवसहाय जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की समस्त शाखाओं के 392 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने डाॅ. सवर्पल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व, कृतित्व, जीवन दर्शन एवं मूल्यों पर अपने विचार रखते हुए काव्य पाठ में भाग लिया। इसके साथ ही विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए संदेश पूर्ण नाटिकाओं की प्रस्तुति दी। 

डाॅ. अशोक बाजपेयी ने अपने सम्बोधन में शिक्षकों को सम्पन्न समाज की रीढ़ बताया। अजय खन्ना ने कहाकि शिक्षकों के बिना सभ्य एवं सम्पन्न समाज का निर्माण नहीं किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि रितेश पाण्डेय ने शिक्षकों को नमन करते हुए उन्हें बच्चों के संस्कार एवं अनुशासन जागृत करने वाला भगवान से बढ़कर ध्यान रखने वाला बताया। कालेज के प्रबंध निदेशक ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कमर्चारियों को बधाई देते हुए उनको नमन कर नवीन सोच एवं सृजनात्मकता के साथ विद्याथिर्यों को शिक्षित करते हुए प्रतियोगिता स्तर तक पहुंचने योग्य प्रतिभा निर्माण किये जाने पर जोर दिया। कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा ने शिक्षकों को ज्ञानरूपी ज्योतिपुंज बताते हुए समस्त छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट मार्गदर्शन करने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्जेज, टीचर्स एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ