Pages

बाल निकुंज : सभी शाखाओं के 146 स्टूडेंट्स को मिला दि बेस्ट अवार्ड

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की सभी शाखाओं में गुरुवार को प्रत्येक कक्षाओं से चयनित 146 छात्र छात्राओं को प्रिंसिपल ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर शिवसहाय जी दि बेस्ट स्टूडेण्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने माँ सरस्वती वंदना "हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी..." व स्वागत गीत पर मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। 

प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को दि बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया। प्ले ग्रुप में शिवांश राजपूत, नर्सरी ए में दिव्यांश यादव, नर्सरी बी में आन्या वर्मा, केजी प्रथम ए में अली अहमद, केजी प्रथम बी में निधि भारतीय, केजी द्वितीय ए में शिफा, केजी द्वितीय बी में सृष्टि पाण्डेय, कक्षा - एक ए में अवनी गुप्ता, कक्षा - एक बी में स्तुति पाण्डेय, कक्षा - दो ए में अक्षिता, कक्षा - दो बी में आराध्या सिंह, कक्षा - तीन ए में काव्या यादव, कक्षा - तीन बी में अर्णव वर्मा, कक्षा - चार में श्यामजी, कक्षा - पांच ए में अनुभव सिंह, कक्षा - पांच बी में आशुतोष मिश्रा को बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट क्लास का अवार्ड केजी प्रथम ए की कक्षाध्यापिका अनुराधा चौहान, मॉनीटर सुजैरा, मो. करीम को दिया गया।

वहीं अन्य शाखाओं में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संग प्रिंसिपल ने दि बेस्ट स्टूडेण्ट को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार प्रत्येक शाखा से ‘दि बेस्ट क्लास’ को भी सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षाध्यापक एवं माॅनीटर को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ