Pages

भवानी ITI : भगवान विश्वकर्मा पूजन संग मेधावियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज की व्यावसायिक शाखा भवानी प्रा. आईटीआई पलटन छावनी में शनिवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ वर्ष 2021-2022 में सफल 41 मेधावियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण सत्यकान्त ने सभी मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। आई.टी.आई. टाॅपर गुलशन गुप्ता 88.50% को विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका दीपा जोशी के निर्देशन में छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सत्यकान्त ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहाकि स्किल डेवलपमेंट में अपार संभावनाएं है। लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक सोच के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहाकि आप स्किल डेवलपमेंट को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आपके ही हाथों से ही सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां एवं मशीनरी तैयार की जाती है। आप अपने आप को छोटा न समझे बल्कि स्वयं को व्यवसायपरक बनाते हुए दूसरों का भी सहारा बनें। आपके हाथों में वो हुनर है कि सच्चे उपयोग से आप अपने और दूसरों के जीवन को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं।
एमडी एचएन जायसवाल ने कहा कि संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्टूडेंट्स पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान दें। इस कार्यक्रम के तदुपरान्त विद्यालय के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल ने कालेज यूनिफॉर्म वितरित किया। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, निदेशिका अलका जायसवाल, आईटीआई के प्रिंसिपल आशीष श्रीवास्तव सहित सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ