Pages

रक्तदान से दूसरों को दे सकते हैं जीवनदान - बिन्दू बोरा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को बोरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन एवं लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नर्सिंग कॉलेज की निदेशिका एवं वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा ने किया। शिविर में बोरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के स्टूडेंट्स व स्टाफ सहित 52 लोगों ने महादान किया। 

बिन्दू बोरा ने कहाकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता। बल्कि कुछ जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में हमारा योगदान जरूर हो जाता है। रक्तदान से बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा हर समस्या का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल रक्तदान के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जब ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। उन्होंने उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ. शीला तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, वत्सल बोरा व लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन से डा.आरडी सिंह, प्रिन्सी चौरसिया, भूपेश वर्मा, दयाशंकर रावत, अनुपम चौरसिया, पवन पाल, अलीम खान मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ