Pages

चरणजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में जीते 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक

लखनऊ। गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी लखनऊ की चरणजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते। युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 13 से 18 सितंबर तक कंपाला शहर में हुआ था। इससे पहले चरणजीत ने 1 कांस्य पदक जीता था। जुलाई 2022 के दौरान डबलिन, आयरलैंड में 4 राष्ट्र पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में। इससे पहले उसने दुबई में दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में 1 कांस्य पदक जीता था, जिसके तुरंत बाद चरणजीत ने भारत के पहले पैरा मास्टर्स नेशनल इंडोर में केरल में स्वर्ण पदक भी जीता था। वहां पैरा बैडमिंटन में गेम्स 2021। 

पटियाला में पैदा हुए चरणजीत शादी के बाद दिल्ली आ गई, फिर अपने परिवार के समर्थन से लखनऊ चली गई और लखनऊ स्थित गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी में शामिल हो गई और वहां मिलने वाले बेहतरीन प्रशिक्षण के साथ अपने करियर की शुरुआत की। गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी चरणजीत को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण के साथ-साथ विदेशों में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से हमारे देश के लिए नाम और प्रसिद्धि लाने के लिए सभी प्रकार के विरोधियों का सामना करने की उनकी हिम्मत और क्षमता में सुधार करके उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित भी कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ