Pages

जोरदार बारिश से लबालब हुईं सड़के, जलभराव ने बढ़ाई लोगों की मुश्किले

लाला लाजपतराय वार्ड
लखनऊ। आसमान में छाये घने बादलों के बीच रविवार को सुबह से दोपहर बाद तक हुई मूसलाधार बारिश से एक फिर शहर की सड़कें लबालब हो गई।  नगर निगम की लापरवाही के चलते मुख्य मार्गो के साथ ही गली मोहल्लों में हुये जलभराव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी। आधे-अधूरे नाले-नालियों की सफाई से कई इलाकों में पानी भर गया। तालाब बनी सड़कों पर राहगीरों को आवागमन खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ा और कई वाहन भी बंद हो गये। यहीं नहीं सड़कों में गड्ढे होने के कारण कई वाहन चालक व राहगीर गिरकर चोटिल हो गए। बारिश ने नगर निगम, एलडीए और लोक निर्माण विभाग की चिंता बढ़ा दी। 

लगातार बारिश से लोगों का जन- जीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। सेक्टर-‘क्यू’ चौराहे से पुरनिया व इंजीनियरिंग कालेज चौराहे जाने वाले मुख्य मार्ग सहित गली मोहल्लों में जलभराव होने से आवागमन में काफी दिक्कते हुई। वहीं लाला लाजपतराय वार्ड के कई मोहल्लों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से जलभराव हो गया। स्थानीय निवासी व युवा समाजसेवी शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि घरों में पानी घुसने से लोगों को दिक्कतें हुई। 

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड के अन्तर्गत सेक्टर-‘ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी, पल्टन छावनी, बेलीगारद सहित अन्य मोहल्लों में भी जलभराव के चलते लोगों को खासी मुसीबतें झेलनी पड़ी। जलभराव की सूचना पर पार्षद रुपाली गुप्ता ने बारिश में मौके पर पहुंचकर नगर निगम सफाईकर्मियों के सहयोग से खुद खड़े होकर जलनिकासी की व्यवस्था करवाई। सिविल अस्पताल से 5 कालीदास मार्ग को जाने वाली सड़क पर पानी भर गया। नालियां साफ न होने से राम कथा पार्क से लेकर ईको गॉर्डन तक जलभराव की स्थिति बनी रही। 
जानकीपुरम इलाके में जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, साथ में मौजूद पार्षद प्रतिनिधि चांद सिद्दीकी

जोरदार बारिश से जानकीपुरम इलाके में भी घुटनों तक पानी भर गया। दोपहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और साथ में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान जानकीपुरम वार्ड प्रथम के पार्षद प्रतिनिधि चांद सिद्दीकी भी मौजूद रहे।

सेक्टर-"क्यू" चौराहा अलीगंज
लेखराज खजाना से लेकर चांसलर क्लब तक एक तरफ का रास्ता जर्जर होने से वहां हर तरफ पानी भर गया। पास से ही नाले का भी गंदा पानी उफना कर सड़क पर बहने लगा। शहर के 50 से ज्यादा इलाकों में पानी भर गया। पकरी का पुल, फैजुल्लागंज, जानकीपुरम विस्तार, ईस्माइलगंज, आलमबाग, अलीगंज, विकास नगर, ठाकुरगंज, गोमती नगर विस्तार, पारा समेत कई इलाकों में लोग जलभराव से परेशान रहे। आशियाना निवासी सुमित ने बताया कि सड़कों पर पानी भरने से आना जाना मुश्किल हो गया। स्थिति यह है कि 24 घंटे बारिश होती रही तो घरों में पानी भी घुस जाएगा। उन्होंने बताया कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा हजरतगंज, नरही समेत कई इलाकों में पानी भरने की समस्या रही।

मुख्य मार्ग सेक्टर-"के" अलीगंज
जानकीपुरम गॉर्डन, सेक्टर एफ में बारिश के चलते लोगों का घरों से निकला मुश्किल हो गया। बारिश की वजह से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास छोटा हाथी के ऊपर पेड़ की टहनी गिर गई। सुरेंद्र नगर में घर के अंदर तक सीवर का पानी घुस गया। पूर्व्र पार्षद आरपी सिंह ने बताया कि इसको लेकर शिकायत की गई है लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। गोमती नगर विस्तार लक्ष्मी मार्केट के पास पानी भर गया। इसके अलावा ईस्माइगंज द्वितीय वार्ड के पटेल नगर, हरिहर नगर, सुरेंद्र नगर समेत कई इलाकों में पानी भरने से लोगों की परेशानी बड़ी। हरिहर नगर में बारिश के कारण सीवर चोक भी हो गया। जानकीपुरम सेक्टर आई में सड़क के दोनों तरफ जलभराव में होने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी जलभराव का मुआयना लेने के लिए पहुंचे। जानकीपुरम सेक्टर एफ और जी के बीच की सड़क पूरी तरह पानी से डूब गयी। 

भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत सेक्टर - ई सीतापुर रोड योजना में मुख्य सड़क पर भीषण गंदगी फैल गयी है। डिवाइडर रोड का एक हिस्सा कूड़ा घर बन गया है। बारिश में हालत काफी दयनीय हो गयी है। लोगों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वच्छता के मायने यहां नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस गंदगी से डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना है। एलडीए की ओर से विकसित की गयी कालोनी में सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा रामनगर, पारा, बाजारखाला, मवैईया अंडरपास, डालीगंज, महानगर छन्नीलाल चौराहे के पास, विज्ञानपुरी, लेबर कॉलोनी, नंदाखेड़ा, पटेल नगर, पेपर मिल कॉलोनी, चिनहट, राजाजीपुरम, छुइयापुरवा, जानकीपुरम , शिव लोक कॉलोनी-खदरा, जीवन प्लाजा, विजय खंड, विभूति खंड, ओमनगर, हरनापुर चौराहा, मुलायम नगर , मायाखेड़ा, अल्मास सिटी, कांशीराम कॉलोनी, जलालपुर तालाब, कंचना बिहारी मार्ग, कमता, केशव विहार, कन्हैयानगर में पानी भर गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ