Pages

जिम्मेदारों संग प्रभावित इलाकों में पहुंचे विधायक डा. नीरज बोरा, दिए ये निर्देश

जलनिकासी व्यवस्था को लगी मशीनें, पम्पिंग स्टेशन का किया निरीक्षण

लखनऊ। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गली मोहल्ला हो या मुख्य मार्ग, हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात नजर आए वहीं लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने से मुसीबत बढ़ गई। देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़के तालाब बन गई, घरों में पानी घुसने से लोगों की नींद उड़ गई। लोग घरों से पानी निकालने की जद्दोजहद करते नजर आए। 
वहीं मध्य रात्रि से लगातार मिल रही जलभराव की सूचना पर जनप्रतिनिधि से लेकर आलाधिकारियों तक सभी हालात का जायजा लेने निकल पड़े। कमिश्नर रौशन जेकब सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी में चलकर हालात का जायजा लेती दिखीं। वहीं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने भी नगर निगम के अधिकारियों को क्षेत्रों का भ्रमण कर जलनिकासी की व्यवस्था की कराने के निर्देश दिए और खुद भी निकल पड़े। 


इस बीच लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने मंडलायुक्त रोशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के बीच जानकीपुरम, फैजुल्लागंज समेत विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जलनिकासी सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। लगातार हो रही बारिश में जलभराव से लोगों को समस्या ना हो इसके लिए विधायक डा. नीरज बोरा प्रातः जानकीपुरम पम्प हाउस पहुंचे। उन्होंने पम्प हाउस पर संबंधित अधिशासी व अवर अभियंताओं के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद डा. नीरज बोरा ने मंडलायुक्त रोशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ जलभराव से जूझ रहे विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जनता से अधिकारियों को रूबरू कराया। इस दौरान लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के अलावा राकेश पाण्डेय व राजीव मेहरोत्रा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।


विधानसभा में विचाराधीन है स्थायी समाधान की याचिका : डा. नीरज बोरा

विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि फैजुल्लागंज व जानकीपुरम में भारी वर्षा से उत्पन्न जलभराव की समस्या और जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए जनता की आवाज सदन में सदैव उठाते रहते हैं। जानकीपुरम में जलनिकासीके लिए पम्प हाऊस लगवाया गया है। खदरी नाला का गोमती तक विस्तार किये जाने और आईआईएम रोड से फैजुल्लागंज के विभिन्न इलाकों से होते हुए गोमती नदी तक गहरा पक्का नाला बनाने के लिए विधानसभा में याचिका उपस्थित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ