Pages

किसी भी छात्रा में नहीं होनी चाहिये हीन भावना - प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ। कदम चूम लेती है खुद बढ़के मंज़िल मुसाफ़िर अगर अपनी हिम्मत न हारे। इन पंक्तियों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज की प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं का मंगलवार को प्रथम परिचय सत्र में स्वागत किया। खचाखच भरे हाल में छात्राओं में ग़ज़ब का उत्साह दिखा, छात्राएँ महाविद्यालय के बारे में सब कुछ जान लेना चाहती थीं। प्राचार्या ने भी उनका खूब हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय बेटियों का है। बेटियाँ विमान उड़ा रही हैं अंतरिक्ष में जा रहीं है राजनीति में सिक्का जमा रहीं है और सिविल सेवाओं में परचम लहरा रहीं है।

उन्होंने कहाकि किसी भी छात्रा में कोई भी हीन भावना नहीं होनी चाहिये। कालेज का प्रत्येक शिक्षक उनके भविष्य का निर्माता है। इस अवसर पर संबंधित विषय के प्राध्यापकों ने अपने अपने विषय की महत्ता, उपादेयता एवं अध्ययन विधि से छात्राओं को परिचित कराया। छात्राओं को इस बात के लिए निर्देशित किया गया कि उनकी उपस्थिति न्यूनतम 75% अनिवार्य है। यदि उपस्थिति इससे कम है तो परीक्षा में प्रतिभाग करने एवं छात्रवृत्ति से भी वंचित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में अन्य शिक्षणेत्तर गतिविधियां जैसे एनएसएस, एनसीसी रेंजर खेलकूद आदि से भी छात्राओं को परिचित कराया गया।

महाविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा के दो केंद्र राजर्षि टंडन और इग्नू द्वारा संचालित किए जा रहे कोर्स से छात्राओं को अवगत कराया गया। साथ ही महाविद्यालय में यूपी टेक के सौजन्य से संचालित ट्रिपल सी कोर्स एवं कॉमर्स विभाग के सौजन्य से संचालित जीएसटी टैली एवं एडवांस एक्सल की जानकारी छात्राओं को दी गई, ताकि वे परंपरागत अध्ययन के साथ-साथ कौशल भी प्राप्त कर सकें। परिचय सत्र को प्राचार्या के अलावा कला, विज्ञान और वाणिज्य के सभी शिक्षकों सहित कार्यालय अध्यक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं इग्नू की सहायक निदेशक डा. अनामिका सिंह ने भी सम्बोधित किया। सत्र का संचालन डा. शालिनी श्रीवास्तव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ