Pages

विद्यार्थियों ने सीडीआरआई में आयोजित ओपन डे समारोह में किया प्रतिभाग

लखनऊ। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के 81वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ में "ओपन डे" रखा गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के 500 से अधिक छात्रों और अध्यापकों ने भाग लिया और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की। स्कूली छात्रों के लिए विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विज्ञान मॉडल में प्रथम पुरस्कार आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड के रक्षित कुमार सिंह, अनुराग दुबे और अमृत मिश्रा की टीम, दूसरा पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय उन्नाव के लक्ष्य द्विवेदी, तीसरा पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय उन्नाव की निशिता श्रीवास्तव को मिला।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड के अनिरुद्ध यादव और पद्मजात बेलौरा की टीम, द्वितीय पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय, उन्नाव की पलक यादव और शिखर शर्मा की टीम, तृतीय पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय, पीपरसैंड के हर्षित कुमार और वीरेंद्र कुमार की टीम ने हासिल किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता (इंटरमीडिएट ग्रुप) में प्रथम पुरस्कार आर्मी पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड की रितिका सरोज, दूसरा पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय, रायबरेली के विवेक कुमार, तीसरा पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय पीपरसैंड, की स्नेहा सिंह और पेंटिंग प्रतियोगिता (हाई स्कूल ग्रुप) में प्रथम पुरस्कार एंजेल कार्मेल इंटर कॉलेज, की प्रगति साहू, दूसरा पुरस्कार एंजेल कार्मेल इंटर कॉलेज की तहज़ीब कुरैशी ने प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने सीएसआईआर के साथ-साथ केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) की उपलब्धियों की फिल्मों और प्रदर्शनी को देखा और वैज्ञानिकों के साथ व्यावहारिक प्रयोगों और एक-से-एक बातचीत का अनुभव किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ