Pages

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

लखनऊ। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रजत जयंती समारोह के अवसर पर दो दिवसीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) अनुराधा तिवारी के नेतृत्व में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने किया।  उन्होंने बताया कि"व्यक्तित्व  विकास में खेलों का बहुत बड़ा योगदान होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है।" 

इस अवसर पर नवयुग डिग्री कॉलेज, कालीचरण डिग्री कॉलेज, मुमताज डिग्री कॉलेज, महाराजा बिजली पासी राजकीय कॉलेज, शशि भूषण डिग्री कॉलेज, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय और अवध डिग्री कॉलेज की बैडमिंटन टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग की डॉ. सविता सिंह रहीं।प्रतियोगिता का फाइनल मैच 29 सितंबर को खेला जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ