Pages

महापौर संयुक्ता भाटिया ने जन्मदिन पर सफाई कर्मियों को दिया तोहफा

11 हजार सेवाव्रती योद्धाओं और उनके परिवारीजनों पर पुष्प वर्षा कर किया अभिन्दन

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपने जन्मदिवस को 'सेवा संकल्प दिवस' के रूप में मनाया। इस अवसर पर बुधवार को सेवा कुम्भ का आयोजन झुलेलाल वाटिका में किया। सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ आॅनलाइन जुड़ीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर ने किया। इस मौके पर 11 हजार से अधिक सेवाव्रती योद्धाओं और उनके परिवारीजनों पर पुष्प वर्षा कर अभिन्दन किया गया।


मेयर ने कहा नगर निगम एक परिवार के रूप में है और परिवार के सबसे अहम सदस्य होने के नाते से आपकी चिंता करना, आपके परिजनों की चिंता करना, आपके बच्चों की चिंता करना हमारा नैतिक दायित्व है। सफाई कर्मियों का परिवार बेहद ही अल्प आय में अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उन्होंने सफाईकर्मियों को 40 लाख रुपये का परिवार बीमा प्रदान कर तोहाफा दिया। इसके लिए पंजाब एवं सिंध बैंक से एमओयू हस्ताक्षर किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जीवन बीमा होने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे उनके कार्य छमता में वृद्धि होगी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यदि समाज में कोई भी वर्ग कमजोर रह जाता है तो समाज रूपी माला कमजोर हो जाती है। इसीलिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाकर, उनको अपने बराबर खड़ा करके, उन्हें स्वावलंबी बनाना, यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।

सफाई कर्मियों को 40 लाख तक परिवारिक पेंशन योजना का लाभ

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया की प्रेरणा से पंजाब एंड सिंध बैंक के महाप्रबंधक ने कर्मचारियों के हितार्थ बीमा योजना के लिए एमओयू हस्ताक्षर कर मोमेरेण्डम एक्सचेंज कर योजना का शुभारंभ किया। साथ ही महापौर संयुक्ता भाटिया संग विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना एवं उपमुख्यमंत्री सहित गणमान्यजनों ने मंच से 16 सफाई कर्मियों (प्रत्येक जोन के एक-एक महिला पुरुष) को बीमा प्रमाण पत्र वितरण कर प्रदेश की इस प्रथम कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया। महापौर ने बताया कि सभी स्वच्छता कर्मियों को उनके खाते खुलवाकर बीमा कराया जायेगा।

महापौर ने सफाई कर्मियों के साथ किया भोजन

प्रत्येक वर्ष महापौर संयुक्ता भाटिया अपने जन्मदिवस पर जहां सफाई कर्मियों की बस्तियों में उनके परिवार संग भोजन किया। इस बार भी पुत्रवधु रेशु भाटिया, पौत्र दक्ष और पौत्री कात्यायनी संग कार्यक्रम स्थल पर ही सफाई कर्मियों के साथ ही भोजन किया।

कर्मियों पर मंत्रियों ने बरसाए फूल

मंच से सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा हो रही थी। वहीं पण्डाल में लगी 10 मशीनों से समस्त सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा की जा रही थी। इस तरह का सम्मान पाकर सफाई कर्मियों की आंखे नम हो गर्इं। महापौर ने बताया कि कोरोना की भीषण महामारी के दौरान सफाई कर्मियों ने सेवा और समर्पण भाव से कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, ऐसे समस्त सफाई कर्मचारियों को अतुल्य सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर समस्त सेवानिवृत्त महिला सफाई कर्मियों को अपनी सेवाकाल के दौरान अच्छा काम करने के लिए उत्कर्ष प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सफाई कर्मियों की बालिकाओं को नगर निगम के विद्यालयों महाविद्यालय में स्नातक तक निशुल्क शिक्षा लाइब्रेरी का शुभारंभ भी किया गया। समस्त सफाई कर्मियों एवं उनके परिजनों का निशुल्क नेत्र परीक्षण करने के लिए नेत्र कुम्भ लगाया गया, जिसमें निशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया। करीब 800 कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण किया गया। कर्मचारियों का गुरुवार से प्रतिदिन जोनवार नेत्र परीक्षण जोनल कार्यालय पर किया जाएगा और चश्मा भी वितरित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ