Pages

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के 160 टॉप-5 मेधावी हुए सम्मानित

लखनऊ। "मेरी माँ प्यारी मां..." गीत पर जब बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तो विद्यालय प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा। मौका था बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा में शनिवार को आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कक्षावार टॉप 5 मेधावियों के सम्मान समारोह का।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एडिशनल कमिश्नर मनरेगा योगेश कुमार, विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद डा. तुषार चेतवानी व विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने 160 मेधावियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 

मां सरस्वती वंदना "तेरी वीणा की बन जाऊं तार, ऐसा दे मां मुझको वरदान..." से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। जिसके पश्चात स्वागत गीत "झूम-झूम हर कली..." सहित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया।

विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल ने मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर मनरेगा योगेश कुमार, विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद डा. तुषार चेतवानी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह सहित टीचर्स एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ