Pages

अपोलोमेडिक्स : नन्हें-मुन्ने डॉक्टरों से मिल खिलखिला उठे सभी

लखनऊ। अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में बाल दिवस पर बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे डॉक्टरों के रूप में नजर आए। इस दौरान बच्चे हॉस्पिटल के डॉक्टरों से मिले, मरीजों को भर्ती किया और डॉक्टरों की तरह ही अपना समय बिताया।

बाल दिवस के इस विशेष आयोजन में अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में बच्चों को डॉक्टर्स एप्रन, स्टेथोस्कोप व एक छोटी मेडिकल किट उपहार स्वरूप दी गई। इस कार्यकम में भाग लेने छोटे डॉक्टरों को डॉ. कविता सोमानी (चीफ कंसलटेंट - लैब मेडिसिन, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल) द्वारा भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया गया।

डॉ कविता सोमानी ने कहा, "बच्चों को डॉक्टरों के रूप में देखना बेहद रोमांचित कर देने वाला था। उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और मरीजों से बात की, जो सबके लिए सुकून देने वाला पल था।" अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के सीईओ व एमडी डॉ. मयंक सोमानी ने कहा, "बाल दिवस के मौके पर बाल डॉक्टरों को देखकर पूरे अस्पताल में खुशनुमा माहौल था और बच्चे बेहद उत्साहित थे। यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी था।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ