Pages

बाल निकुंज : बाल मेले में उमड़ी भीड़, बच्चों ने जमकर की मस्ती

लखनऊ। कोई भेलपुरी बेच रहा था, कोई खस्ता तो कोई पानी पूरी, पकौड़ी व चाट। वहीं मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बच्चे धमाल मचा रहे थे। बाल दिवस के मौके पर सोमवार को बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी के प्रांगण में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बाल मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला व वाईस प्रिंसिपल शैलेंद्र सिंह ने मां सरस्वती का पूजन कर किया। 

बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की सभी शाखाओं में बाल दिवस के अवसर पर कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने शिक्षकों के सहयोग से भेलपुरी, खस्ते, पानी के बताशे, चाउमिन, बर्गर, पकौड़ी-पकौड़े, चाट-कचालू, टिक्की-चाट, समोसे के चटपटे पकवानों के स्टाॅल लगाए और खूब मौज मस्ती भी की। इस दौरान भीड़ उमड़ी और बच्चों, अभिवावकों व टीचर्स संग अतिथियों ने चटपटे स्वादों का आनंद लिया।

वहीं फैंसी ड्रेस, काव्य पाठ, सामूहिक गीत, ड्राइंग, भाषण एवं हाबी शो प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रिंसिपल द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बुलंद किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ