Pages

बाल निकुंज : मेधावी स्टूडेंट्स, टीचर्स संग कर्मचारी हुए सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में मंगलवार को मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना "तेरी वीणा की बन जाऊं तार..." पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से किया। जिसके पश्चात स्टूडेंट्स ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट रतीश पाण्डेय व बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज के एमडी एचएन जायसवाल ने सभी शाखाओं से चयनित बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की प्रिंसिपल भगवती भंडारी, शिक्षण कार्य में सर्वोत्तम योगदान देने वाले 14 शिक्षक एवं 4 सहायक कर्मचारियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं दुशाला भेंट कर सम्मानित किया। इसी के साथ ही उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के आधार पर टॉप 1% में आने वाले बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के 5 स्टूडेंट्स, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के 5 स्टूडेंट्स, बाल निकुंज इंटर कॉलेज के 41 स्टूडेंट्स को चार लाख की इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने पर शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


मुख्य अतिथि एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट रतीश पाण्डेय ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति आपकी मेधा के ऊपर दिया गया है, जिसे आपने अपनी क्षमता से हासिल किया है। यह आपके जीवन का स्वर्णिम काल है, जो दुबारा नहीं आएगा। यह वक्त मस्ती करने के साथ ही बेहतर जीवन बनाने का भी है। इसलिए आप सभी मेहनत व लगन से पढ़ाई करें और सफलता हासिल करें। उन्होंने कहाकि बाल निकुंज परिवार भी बधाई का पात्र है जो मेधावियों को तैयार कर रहा है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के कई अनुभवों को भी साझा किया और उस दौरान के एक रोचक किस्से को सुनाया तो वहां मौजूद सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स अपनी हंसी नहीं रोक सके। 

समारोह का समापन विद्यालय गीत "लखनऊ शहर का गौरव है, हमें प्राणों से है प्यारा ये बाल निकुंज हमारा..." व वंदे मातरम से हुआ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं की प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ