Pages

भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में खलबली, सड़कों पर झाड़ू, गलियों ने खोली पोल

लखनऊ। भारतेन्दु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत राम-राम बैंक चौराहे व उसके आसपास आधी रात से ही सफाईकर्मी कार्य में जुट गए। राम राम बैंक सिटी बस स्टैंड के साथ ही मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाने के साथ ही कूड़े के ढेरों को हटा दिया गया। फांगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाने लगा। कमियों को छुपाने की कवायद की जाने लगी। शनिवार तड़के करीब 5 बजे से ही नगर निगम, जलकल व स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार इस कवायद में जुट गये की निरीक्षण के दौरान लखनऊ कमिश्नर व महापौर को कोई कमी न दिखे। हाल यह था कि वहां आसपास के वार्डों के सफाई कर्मचारियों को भी बुला लिया गया था। लखनऊ कमिश्नर व महापौर के निरीक्षण की सूचना से वहां हड़कंप मचा रहा।चौराहे व उसके आसपास सफाई अभियान देख लोग भी आश्चर्यचकित थे। हालांकि यह अभियान मुख्य मार्ग तक ही सीमित रहा।

करीब 8 बजे तक जब कमिश्नर व महापौर नहीं पहुंची तो मौके पर मौजूद पार्षद रुपाली गुप्ता, जोनल सैनेटरी ऑफिसर आशीष बाजपेई, डिप्टी सीएमओ डा. केडी मिश्रा टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण करने निकले तो अभियान की पोल खुल गई। सेक्टर-"ए" सीतापुर रोड योजना कालोनी में श्रीरामलीला पार्क के पास बजबजाती नालियां, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर सफाई अभियान की हकीकत बयां कर रहे थे। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना था कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। यदि कभी सफाईकर्मी आते है तो सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करके चले जाते हैं। यह देख जोनल सैनेटरी ऑफिसर आशीष बाजपेई ने साथ में मौजूद सफाई निरीक्षक प्रमोद गौतम व कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद नालियों से सिल्ट निकालने का कार्य शुरू हुआ। वहीं पार्षद रुपाली ने भी सफाई निरीक्षक प्रमोद गौतम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि वह लखनऊ कमिश्नर व महापौर को भी जिम्मेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से अवगत कराएंगी। 

यह हाल तब है जब डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर हैं। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं नगर विकास मंत्री से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक सभी प्रतिदिन निरीक्षण भी कर रहे हैं।

क्षेत्र में हुआ एंटी लार्वा का छिड़काव, फांगिंग 

अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर दस्तक देकर लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया। वहीं क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव, फांगिंग भी की गई। इस दौरान पार्षद रुपाली गुप्ता, जोनल सैनेटरी ऑफिसर आशीष बाजपेई, डिप्टी सीएमओ डा. केडी मिश्रा, यूसीएचसी अलीगंज की अधीक्षिका डा. ज्योति कामले, मलेरिया निरीक्षक श्वेता चौरसिया, एफएसडब्ल्यू राजकरण सिंह सहित नगर निगम, जलकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर मलेरिया इकाई की टीम मौजूद रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ