Pages

छात्राओं को दी कैरियर कांउसलिंग के महत्व और वर्तमान चुनौतियों की जानकारी

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में शुक्रवार को एक कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लखनऊ विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि हिमांशु सिंह (उप जिला सेवायोजन अधिकारी) ने कैरियर काउंसलिंग के संदर्भ मे "कैरियर ग्रोथ, डेवलपमेन्ट एण्ड अपार्चुनिटी- हाऊ टे आपटीमली युटीलाइज द स्किलस् आलरेडी लर्नट एण्ड एक्वायर न्यू वन्स टे कैटर टे चेन्जिग मार्केट डिमांड" विषय पर व्याख्यान दिया। छात्राओं को उनके भविष्य के बारे में चिंतन करने और अध्ययन काल के दौरान ही सचेत रहने के लिए प्रेरित भी किया गया। जिससे वे आत्मनिर्भर और विभिन्न सेवाओं से जुड़कर राष्ट्र कल्याण में अपना योगदान दे सकें और बेरोजगारी की समस्या से ग्रस्त ना हो। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने मुख्य वक्ता और उनकी टीम का हार्दिक स्वागत किया और कैरियर कांउसलिंग के महत्व और वर्तमान चुनौतियों के बारे छात्राओं को बताया। कैरियर कांउसलिंग सेल के संयोजक प्रो. शरद कुमार वैश्य ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया और उनको व्याख्यान के लिये आंमत्रित किया। प्लेसमेन्ट सेल के प्रभारी डा. जय प्रकाश वर्मा ने आगत अतिथियों, प्रतिभागी छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर कैरियर कांउसलिंग व प्लेसमेन्ट सेल के सभी सदस्य डा. राजीव यादव, डा. विशाखा कमल, डा. मीनाक्षी शुक्ला और ले. प्रतिमा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्राओं ने अपने कैरियर से संबंधित जिज्ञासा के बारे मुख्य वक्ता से प्रश्न किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ